बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट फैलने से भगदड़, 2 की मौत, 40 घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सावन के तीसरे सोमवार को जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. यहां उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जलाभिषेक के दौरान अचानक करंट फैलने से भगदड़ की स्थिति बन गई. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं.

मरने वालों में लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुरा गांव निवासी 22 साल का प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु शामिल हैं. दोनों को त्रिवेदीगंज सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया था.

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 3 बजे उस समय हुई जब भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में एकत्रित थे.

बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया. तार के गिरते ही उसमें से करंट शेड में फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई. मौके पर डीएम समेत सभी अधिकारी मौजूद हैं.

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़

बता दें कि एक दिन पहले ही रविवार सुबह हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. मालूम हुआ कि कांवड़ यात्रा के बाद रास्ता खुलने से भारी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे और भीड़ की वजह से अफरा-तफरी मच गई. हादसे में 15 लोगों घायल भी हुए हैं. प्रशासन ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisements
Advertisement