कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में बना हुआ है। मानसून द्रोणिका भी इससे होकर गुजर रही है। इस वजह से पूरे प्रदेश में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की संभावना है। ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में भारी एवं कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम एवं उज्जैन संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश के 8 जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना और श्योपुर में आज अति भारी बारिश के आसार हैं। वहीं 31 जिलों भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में मध्यम बारिश हो सकती है।
यहां हुई अच्छी बारिश
रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक श्योपुर में 28, छिंदवाड़ा में आठ, ग्वालियर में छह, भोपाल रतलाम एवं उज्जैन में तीन, गुना एवं नौगांव में दो, सागर एवं टीकमगढ़ में एक मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके आसपास बना हुआ है।
इसके साथ हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी संबद्ध है, जो दक्षिण-पश्चिम की तरफ झुक रहा है। इस मौसम प्रणाली से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
दो-तीन दिन तक बनी रह सकती है यही स्थिति
मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बने कम दबाव के क्षेत्र से डाल्टनगंज, दीघा से बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। दक्षिणी पंजाब पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने से प्रदेश में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस तरह की स्थिति अभी दो-तीन दिन तक बनी रह सकती है।
कहां कितनी बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक शिवपुरी में 118, रतलाम में 108, दतिया में 98.9, उमरिया में 51.6, सतना में 50.1, खजुराहो में 48.2, बैतूल में 43.6, खंडवा में 42,टीकमगढ़ में 41, गुना में 40, नरसिंहपुर में 39, नर्मदापुरम में 36.9, ग्वालियर में 36.8, नौगांव में 36, उज्जैन में 34, खरगोन 28.6, श्योपुर में 27.4, मंडला में 23.4 मिमी. बारिश हुई।