रीवा में ऑटो रिक्शा से बांधकर गाय को 2 किमी तक घसीटा, बाइक सवारों ने पीछा कर छुड़ाया

 मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बिछिया थाना इलाके में ऑटो से बांधकर गाय को घसीटने की घटना सामने आई है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी के अनुसार एक युवक ने ऑटो में गाय को बांधकर घसीट रहा था। इसे देखकर उसने ऑटो वाले का 2 किमी तक पीछा किया और गाय को छुड़ाकर उसकी जान बचाई। उसने इस घटना की पुलिस से शिकायत भी की है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

Advertisement

रीवा एसपी राजीव पाठक ने बताया कि शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है। बाइक सवार दो युवकों ने 2 किमी पीछाकर गाय को छुड़ाया है। युवक ऑटो में गाय को बांधकर खींचता हुआ ले जा रहा था। तोपखाने के पास खड़े एक युवक ने जब यह देखा तो उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ऑटो ड्राइवर रफ्तार बढ़ाकर भागने लगा। इसके बाद बाइक सवार युवकों ने पीछा कर उसे पकड़ा।

रोकने की कोशिश की तो तेजी से भगाने लगा रिक्शा

गाय को गोशाला में रखा गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। विहिप पदाधिकारी बालकृष्ण द्विवेदी का आरोप है कि मुस्लिम युवक जानबूझकर यह कृत्य कर रहा था। वहीं प्रत्यक्षदर्शी मनोज यादव ने बताया कि हम उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह तेजी से भागने लगा। वह गाय को कसाईखाने ले जा रहा था। विहिप के पदाधिकारी बालकृष्ण द्विवेदी ने कहा, यह जेहादी मानसिकता का परिणाम है।

पुलिस ने युवक को पकड़ा

धार्मिक माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है। सड़क पर गाय माता का खून बहाया गया है, यह माफ नहीं किया जाएगा। यदि प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं करता, तो हम खुद न्याय करेंगे। बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि राधा मोहन उपाध्याय की शिकायत पर हम मामले की जांच कर रहे हैं।

उनके आवेदन के आधार पर इकराम खान को गिरफ्तार कर थाने ले आए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अभी तक किसी भी प्रकार का मामला पंजीबद्ध नहीं किया गया है। संबंधित युवक से पूछताछ की जा रही है।

Advertisements