डीडीयू स्टेशन पर 29.67 लाख रुपये के साथ युवक गिरफ्तार, इनकम टैक्स को सौंपा मामला

चंदौली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 29 लाख 67 हजार रुपये नकद बरामद किए गए. युवक इस भारी नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया गया.

 

जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया युवक पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी माफिजुल शेख है.वह नांगल डैम से कोलकाता जा रही 12326 गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा था.रात के समय चलाए जा रहे संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान आरपीएफ और जीआरपी की टीम को वह संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया.

पूछताछ के दौरान माफिजुल घबरा गया, जिसके बाद उसके अटैची की तलाशी ली गई. तलाशी में 29.67 लाख रुपये नकद बरामद हुए.युवक इस रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या स्रोत की जानकारी नहीं दे सका.

जीआरपी ने तत्काल आयकर विभाग को सूचना दी, जिसके अधिकारी अब इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि रकम हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी.

सावन के महीने को देखते हुए स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए जीआरपी और आरपीएफ द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह बड़ी सफलता हाथ लगी है.

फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और बरामद नकदी को जांच पूरी होने तक जब्त कर लिया गया है.

Advertisements
Advertisement