ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने एक टेलीविजन बहस के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. जिसको लेकर एनडीए सांसदों ने उनके इस बयान के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. अब मौलाना साजिद रशीदी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई है. उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
वहीं इस मामले पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज की प्रतिक्रिया सामने आई है, बांसुरी स्वराज ने कहा कि डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव अभी तक चुप क्यों हैं? इस बयान के खिलाफ उन्होंने अभी तक कुछ क्यों नहीं बोला? डिंपल यादव की अपनी ही पार्टी चुप है. ‘मौनं लागू: लक्षणम्’. एक महिला सासंद के सम्मान से ज्यादा तुष्टिकरण की राजनीति महत्वपूर्ण है.
एक टीवी न्यूज चैनल के डिबेट शो के एक वीडियो में देखा गया कि दिल्ली में संसद मार्ग के पास स्थित एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी की बैठक हुई, इस बैठक के अंदर अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और इकरा हसन समेत और भी नेता शामिल थे. टीवी न्यूज चैनल के डिबेट शो की बहस समाजवादी पार्टी की मस्जिद में हुई बैठक को लेकर हो रही थी.
मौलाना साजिद रशीदी ने क्या कहा था?
इसी बीच मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के कपड़ों पर कमेंट कर दिया. उन्होंने तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि इस बैठक में दो महिलाएं बैठी हैं. एक जो इकरा हसन हैं वो सिर को ढक कर बैठी हुईं हैं. इसके बाद फिर मौलाना अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव के पहनावे पर कमेंट किया. उनके इस बयान की निंदा की जा रही है और कई महिलाएं उनके इस बयान पर आपत्ति जता रही हैं.