बाथरूम में नहा रही थी महिला डॉक्टर, स्वीपर बनाता रहा वीडियो, पुलिस ने लिया ये एक्शन

Mumbai Latest News: महाराष्ट्र के मुंबई की कांदिवली पुलिस ने बीएमसी अस्पताल में काम करने वाले 40 साल के स्वीपर को गिरफ्तार किया है. स्वीपर पर आरोप है कि उसने एक महिला डॉक्टर का नहाते समय वीडियो बनाया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी स्वीपर का नाम जयेश सोलंकी है. शिकायतकर्ता महिला डॉक्टर अस्पताल से एमएस की पढ़ाई कर रही है और पिछले दो साल से बीएमसी अस्पताल में प्रैक्टिस भी कर रही है.

शिकायतकर्ता महिला डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घटना मंगलवार सुबह 9 बजे के करीब की है. वो अपने कमरे के बाथरूम में नहा रही थी, तभी आरोपी, जयेश सोलंकी ने उसकी खिड़की पर अपना फोन रखा और उसे रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. जैसे ही उस मोबाइल पर डॉक्टर की नजर गई, उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना अस्पताल परिसर में दूसरों को और अपने वरिष्ठों को दी. इसके तुरंत बाद ही अस्पताल के कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़ा और उसका मोबाइल फोन ले लिया. सोलंकी उस अस्पताल में 10 साल से ज्यादा समय से काम कर रहा है.

आरोपी के मोबाइल में मिला वीडियो, गिरफ्तार
एक अधिकारी ने बताया कि फोन की जब जांच की गई तो उन्हें वीडियो मिला, जिसके बाद जयेश सोलंकी के खिलाफ कांदिवली पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 77 के तहत एफआईआर दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि जमानती अपराध होने की वजह से आरोपी को पुलिस स्टेशन से ही जमानत मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे रिहा कर दिया. आरोपी सोलंकी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बोरीवली इलाके में रहता है.

दिल्ली से भी सामने आया था ऐसा मामला
बता दें कि पिछले महीने ही एक ऐसा ही मामला दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके से सामने आया था. जहां एक 15 साल की किशोरी का फार्म हाउस के माली ने नहाते हुए वीडियो बना लिया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी माली को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisements
Advertisement