उदयपुर : जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है.इसी क्रम में योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के निर्देशन में उदयपुर शहर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में विशेष कार्रवाई की गई है.खेरवाड़ा, बेकरिया, सुरजपोल और माण्डवा पुलिस थानों में संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए 04 अलग-अलग कार्यवाहियों में 06 प्रमुख आरोपियों सहित कुल 31 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.इन कार्रवाइयों में 02 वाहन भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक के पास से 35,000 रुपये नकद और 200 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया.
बेकरिया पुलिस थाने की कार्रवाई:
थाना बेकरिया में गोपाल स्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय और राजेन्द्र सिंह उपअधीक्षक वृत्त कोटका के सुपरविजन में उत्तम सिंह थानाधिकारी, बेकरिया ने अपनी टीम के साथ मिलकर विनोद पिता श्रवण निवासी बेमाली थाना सरेडा, भीलवाड़ा और ललित पिता वेद निवासी बेमाली थाना सरेडा, भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया.इनके पास से 18 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है.दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
खेरवाड़ा पुलिस थाने की कार्रवाई: अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा और राजीव राहर उपअधीक्षक वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में दलपत सिंह थानाधिकारी, खेरवाड़ा की टीम ने मोहम्मद इकबाल पिता मम्मुख पठान निवासी खेरवाड़ा के पास से 620 ग्राम गांजा बरामद किया. आरोपी से पूछताछ जारी है और मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
सुरजपोल पुलिस थाने की कार्रवाई: उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर और छगन पुरोहित वृताधिकारी वृत्त नगर पूर्व के सुपरविजन में रतन सिंह थानाधिकारी, सुरजपोल की टीम ने सुरेश कुमार पिता बाबूलाल निवासी करड़ा जिला जालोर को 200 ग्राम डोडा चूरा और 35 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया.आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी की तैयारी में था। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
माण्डवा पुलिस थाने की कार्रवाई: गोपाल स्वरूप मेवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय और राजेन्द्र सिंह वृत्त अधिकारी वृत्त कोटरा के सुपरविजन में देवीलाल थानाधिकारी, माण्डवा की टीम ने गुलाब सिंह पिता गोपाल सिंह और राजूलाल पिता रामलाल दोनों निवासी काकरोली, राजसमंद को 11 किलो 600 ग्राम गांजा और एक कार के साथ गिरफ्तार किया.दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
पुलिस के इस अभियान से जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है.आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.