अचानक धंसी मिट्टी और बना 12 फीट चौड़ा सिकंहोल:खेत के बीचोंबीच बने गड्ढे में 20 फीट गहराई; प्रशासन ने बनाया सुरक्षा घेरा

दुर्ग जिले के ग्राम पेड्री में खेत की जमीन का एक हिस्सा अचानक धंस गया। धमधा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में अभी यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर जमीन में अचानक 20 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा कैसे बन गया है। प्रशासन ने यहां सुरक्षा घेरा बना दिया है।

Advertisement

स्थानीय किसान जगदीश साहू के खेत की घटना है रोज की तरह अपने खेत का घूमने गया था। तभी देखा कि बीचों बीच अचानक कुछ हलचल हो रही है। देखते ही देखते मिट्टी धंसने लगी और कुछ ही मिनटों में विशाल गड्ढा बन गया। हालांकि भूगर्भ विशेषज्ञ इसे सिंकहोल मानते है।

प्रशासन ने बनाया घेरा

धमधा एसडीएम सोनम डेविड ने दैनिक भास्कर को बताया पेंड्री गोबरा गांव में किसान के खेत की जमीन धंसने की सूचना मिली है। हमने सुरक्षा की दृष्टि से उसे एरिया को घेरा करा दिया है । इसके अलावा गांव में मुनियादी भी कर दी गई है कि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से गड्ढे के पास न जाए।

अचानक गड्ढा होता देश डरे ग्रामीण

वहीं गांव के विशंभर ठाकुर ने बताया कि जैसे ही वह खेत के एक हिस्से की ओर बढ़ा, हलचल देखकर वह घबरा गया और तुरंत गांव भागकर ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीण जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो वह भी इस अप्रत्याशित नजारे को देखकर डर गए।

कुछ लोगों का मानना है कि यह प्राकृतिक कारणों, जैसे जमीन के नीचे पानी की सतह में बदलाव या कोई पुरानी सुरंग, की वजह से हो सकता है। यह घटना न सिर्फ ग्राम पैड्री बल्कि पूरे धमधा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुकी है।

क्या होता है सिंकहोल

भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक, सिंकहोल एक सामान्य प्रक्रिया है जो तब होती है जब बरसात का पानी चट्टानों के नीचे मौजूद खाली जगहों में समा जाता है और मिट्टी तथा अन्य अवशेष भी बहकर चले जाते हैं। इससे सतह पर अचानक बड़े गड्ढे बन जाते हैं। ऐसे घटनाक्रम विशेषकर जल अपक्षय वाले इलाकों में अधिक देखे जाते हैं।

विशेषज्ञों ने इस स्थिति को फिलहाल चिंताजनक न बताते हुए लोगों से डरने की बजाय सतर्कता बरतने की सलाह दी है। ग्रामीणों को भी गड्ढे के आसपास जाने से मना करते है।

Advertisements