देवनारायण मंदिर चोरी का खुलासा: बर थाना पुलिस ने दो शातिर चोर दबोचे, नकदी व मोटरसाइकिल बरामद

ब्यावर: बर थाना क्षेत्र के देवनारायण मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने पांच दिनों में खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से ₹13,790 नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह (आईपीएस) के नेतृत्व में की गई है. थानाप्रभारी ओमप्रकाश ने बताया है कि 20 जुलाई को ग्राम मेसिया निवासी मंदिर के पुजारी भागुराम गुर्जर (62) ने 20 जुलाई को शिकायत देते हुए बताया कि बीते 19 जुलाई को गांव के बाहर बूटीवास रोड स्थित देवनारायण मंदिर में रात की आरती कर ताला लगाकर वे घर चले गए थे, अगले दिन सुबह जब मंदिर में गए तो ताला टूटा मिला.

मंदिर के अंदर से आरती की टेप, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर तोड़ चढ़ावे के ₹30,000 नगद लेकर चोर फरार हो गए थे. पुलिस ने बर थाना में प्रकरण संख्या 133/2025, धारा 331(4) व 305 बीएनएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण कर मुखबिर की मदद से 5वें दिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से चोरी की नकदी व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई.

आरोपियों की पहचान रतनलाल, निवासी बेरा बड़ा व नौरतमल निवासी तालकीया थाना जैतारण के रूप की गई है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सुनसान इलाकों में स्थित मंदिरों को निशाना बनाने, रात के समय बिना लाइट वाले इलाकों में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. दोनों आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने न्यायलय में पेश किया है.

 

Advertisements
Advertisement