शेखपुरा : शेखपुरा जिला मुख्यालय स्थित उत्पाद कार्यालय में तैनात 24 वर्षीय महिला कर्मी नेहा कुमारी ने बुधवार रात विषपान कर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलते ही सहकर्मियों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
नेहा कुमारी मूल रूप से लखीसराय जिले की रहने वाली है और पिछले तीन वर्षों से शेखपुरा के उत्पाद कार्यालय में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के रूप में कार्यरत थी. वह शेखपुरा के मकदुमपुर मुहल्ले में किराए के मकान में अकेली रहती थी. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात उसने अपने किराए के कमरे में जहर खा लिया. समय रहते उसके सहकर्मियों को जानकारी मिली और वे उसे अस्पताल ले गए.उत्पाद अधीक्षक अविनाश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नेहा ने पारिवारिक तनाव और जबरन तय की गई शादी से परेशान होकर यह कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही नेहा की सगाई एक युवक से हुई थी, जिससे वह शादी नहीं करना चाहती थी.इसी मानसिक तनाव के कारण उसने आत्महत्या की कोशिश की.
अधिकारियों के अनुसार, नेहा कुमारी हाल के दिनों में कार्यालय से लगातार अनुपस्थित रह रही थी. इसी वजह से 16 जुलाई को उसे आउटसोर्सिंग कंपनी ‘वैष्णवी’ को वापस कर दिया गया था, जिसके तहत वह कार्यरत थी.घटना की सूचना मिलते ही नेहा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं. फिलहाल युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे उच्च चिकित्सा केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.यह घटना ना सिर्फ व्यक्तिगत तनावों की गंभीरता को उजागर करती है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज और प्रशासन को अधिक संवेदनशील होने की आवश्यकता को भी दर्शाती है.