UP: गाजीपुर में 54 लाख की मार्फिन के साथ तस्कर गिरफ्तार, एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

गाजीपुर: गाजीपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम के तहत एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 540 ग्राम मार्फिन (हेरोइन) बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 54 लाख रुपये बताई जा रही है.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरशद पुत्र कमरुद्दीन के रूप में हुई है, जो वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र का मूल निवासी है और वर्तमान में गाजीपुर के महुआबाग क्षेत्र में रह रहा था. आरोपी को महुआबाग के पास से गिरफ्तार किया गया. वह पहले भी वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में वर्ष 2018 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला झेल चुका है, और गाजीपुर में भी उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है.

इस कार्रवाई में निरीक्षक दर्शन यादव के नेतृत्व में एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ और थाना कोतवाली गाजीपुर की टीम से रोहित कुमार द्विवेदी सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर कुछ हद तक अंकुश लगेगा और आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement