भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपने बयान की वजह से बुरी तरह से फंस चुके हैं. दरअसल हाल ही में उन्होंने एशिया कप 2025 के भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर अपनी बात रखी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है और इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज मैच खेला जाएगा. सौरव गांगुली ने इसी मैच को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जो फैंस को बिल्कुल भी नहीं अच्छा लगा. उन्होंने अपने बयान में कहा कि खेल होना चाहिए लेकिन साथ ही उन्होंने पहलगाम में हुए हमले को लेकर भी बड़ी बात कही.
बुरी तरह फंसे सौरव गांगुली
एएनआई से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, ‘मुझे इससे कोई समस्या नहीं है. खेल चलते रहना चाहिए. पहलगाम में जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए लेकिन खेल जारी रहना चाहिए. आतंकवाद नहीं होना चाहिए, इसे रोका जाना चाहिए. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है.’ गांगुली के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
क्या हुआ था पहलगाम में?
22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसके तार पाकिस्तान से जुड़े थे. इस हमले में कई लोग मारे गए थे. भारत में लोग इस हमले से नाराज थे. हालांकि, इसके बाद 7 मई को भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ऐसी मिसाइलों की बरसात की कि पड़ोसी मुल्क में हड़कंप मच गया. इस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से पाकिस्तान को अभी भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
WCL में भी खिलाड़ियों ने खेलने से किया मना
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच में हिस्सा लेने के लिए मना कर दिया था जिसके बाद इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा. भारतीय खिलाड़ियों का कहना था कि वो पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहते हैं.
एशिया कप 2025 की बात की जाए तो इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ होगा. एशिया कप के पिछले सीजन को भी टीम इंडिया ने अपने नाम किया था और अब आने वाले सीजन में भी फैंस उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.