उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ में श्रावण मास के तीसरे सोमवार से पहले बाबा घुइसरनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. सोमवार को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने सांगीपुर थाना क्षेत्र स्थित बाबा घुइसरनाथ धाम स्थल का निरीक्षण किया.
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर बाबा घुइसरनाथ जी का आशीर्वाद लिया और जलाभिषेक भी किया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, नगर पंचायत, जल निगम, चिकित्सा विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.
अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विभिन्न नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, पेय जल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा सहायता, पार्किंग और साफ-सफाई जैसे व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की. डीएम व एसपी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि बाबा घुइसरनाथ धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए और अधिकारी मौके पर रह कर व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे.
पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस को रूट डायवर्जन, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण की योजनाएं प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए. जिला अधिकारी ने सफाई, पेयजल और चिकित्सा सेवाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा.
श्रावण मास में हर वर्ष हजारों से श्रद्धालु बाबा घुइसरनाथ के दर्शन के लिए आते हैं. प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी का सीधा असर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर पड़ेगा. निरीक्षण के अंत में अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने और शांति पूर्वक दर्शन पूजन करने की भी अपील की.