पन्ना के पड़ोसी जिला कटनी रीठी में चड्डी-बनियान गिरोह का कहर: शटर तोड़ते CCTV में कैद, व्यापारियों ने किया थाने का घेराव…सड़क पर लगाया जाम

पन्ना: जिले के पड़ोसी जिला कटनी रीठी के मुख्य बाजार में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया, जब कुख्यात चड्डी-बनियान गिरोह ने एक सोने-चांदी की दुकान में डकैती की कोशिश की गिरोह के लगभग दर्जनभर हथियारबंद बदमाश दुकान की शटर तोड़ने की कोशिश करते CCTV कैमरे में कैद हो गए. लेकिन स्थानीय लोगों की सजगता और शोरगुल के कारण अपराधी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके और मौके से फरार हो गए.

घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. बड़ी संख्या में लोग रीठी थाने पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए थाने का घेराव किया. इसके बाद लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. मौके पर पहुँचे डीएसपी ने लोगों को समझाइश दी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम को हटाया और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई.

घटना रीठी के मुख्य बाजार में स्थित लक्ष्मी सोनी की स्वर्णाभूषण दुकान में घटित हुई. बताया जा रहा है कि देर रात करीब एक दर्जन हथियारबंद अपराधी दुकान को निशाना बनाने पहुँचे थे. CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाशों ने दुकान की शटर तोड़ने की लगातार कोशिश की, लेकिन अंदर घुसने में असफल रहे.

स्थानीय निवासियों के अनुसार, पड़ोसियों की सतर्कता और समय पर शोर मचाने के कारण बदमाशों को भागना पड़ा. वहीं, रीठी पुलिस इस पूरे मामले को चोरी का प्रयास मानकर जांच कर रही है, जबकि व्यापारियों का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से डकैती का प्रयास था. स्थानीय दुकानदार का कहना है कि रात को अचानक आवाज़ें आने लगीं, देखा तो कुछ लोग शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. शोर मचाया तो वो भाग गए. थाना प्रभारी/डीएसपी का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी है. अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्दी ही गिरफ़्तारी की जाएगी.

रीठी में चड्डी बनियान गिरोह की यह करतूत भले ही नाकाम रही हो, लेकिन सवाल ये है कि आखिर कब तक ये गिरोह लोगों के जान और माल को यूँ ही निशाना बनाता रहेगा? अब देखना ये होगा कि पुलिस कार्रवाई कितनी तेज़ और प्रभावी होती है.

Advertisements
Advertisement