रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश: बरेली में जालसाजो ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवक से 170000 रुपए ठग लिए. शातिर उसे प्रशिक्षण के बहाने कानपुर स्टेशन के पास बने मालगोदाम में कई दिन घूमाते रहे, इसके बाद फर्जी आई कार्ड थमा दिया. प्रेम नगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने तीन आरोपियों को कुदेशिया पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया.

Advertisement

भूड़ मोहल्ला निवासी तरुण जौहरी ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले के निवासी अनूप सक्सेना का उनके घर आना-जाना था. अनूप ने उन्हें रेलवे में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 170000 रुपए ले लिए, फिर वह प्रशिक्षण के नाम पर तरुण को कानपुर ले गया. वहां वह लोग 4 दिन तक होटल में रुके इसका खर्च भी तरुण से ही कराया. कानपुर रेलवे स्टेशन पर रोहित और सुमित मिले यह लोग मिलकर उसे रोज रेलवे मालगोदाम घूमाते थे, उसे बताते थे कि तुमको यहीं पर काम करना है अभी तुम्हारा प्रशिक्षण चल रहा है.

इन लोगों ने उन्हें रेलवे में फर्जी आई कार्ड बनाकर थमा दिया, जब वह नौकरी करने रेलवे अधिकारियों के पास पहुंचा तो उसे इस धोखाधड़ी का पता लगा. उन्होंने अनूप सक्सेना से दिए हुए रुपए मांगे तो वह धमकाने लगा, थाना प्रेम नगर प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि तरुण की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisements