शाबास रायबरेली पुलिस! सर्विलांस टीम ने 23.43 लाख कीमत के 170 मोबाइल फोन खोजकर उनके मालिको को लौटाए, चेहरों पर लौटी मुस्कान

रायबरेली: रायबरेली पुलिस की सर्विलांस टीम ने बीते कुछ माह के दौरान गुम हुए 170 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह ने बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपा. बरामद मोबाइल फोन्स की कीमत करीब 23 लाख 43 हजार रुपये बताई जाती है. खोए मोबाइल बरामद होने के बाद पीड़ित लोग चहकते हुए नजर आए और पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया. आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने सर्विलांस टीम द्वारा 170 मोबाइल फोन बरामद किए जाने की जानकारी दी.

Advertisement

एसपी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं. सर्विलांस टीम की मदद से खोए मोबाइल बरामद करने के लिए कार्रवाई की जा रही थी. सर्विलांस टीम के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटि रजिस्टर पोर्टल के माध्यम से दर्ज शिकायतों के आधार पर जांच शुरू की और खोए हुए 170 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की हैं. बरामद हुए मोबाइल फोन की कीमत करीब 23 लाख 43 हजार रुपये है.

एसपी द्वारा बरामद मोबाइल को उनके मालिकों को पुलिस कार्यालय बुलाकर सौंप दिया. वहीं, फोन बरामद होने के बाद पीड़ित लोग चहकते हुए नजर आए और पुलिस अधिकारियों एवं सर्विलांस टीम का शुक्रिया अदा किया. सर्विलांस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा, दरोगा सीपी सिंह, शेखर बालियान, सिपाही समर सिंह, राजीव शुक्ला सहित कुल 13 पुलिसकर्मी शामिल रहे.

Advertisements