मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए. भारी बारिश और खस्ताहाल सड़कों के बीच जब वे ओला टैक्सी से विधानसभा पहुंचे तो उन्होंने प्रदेश की सड़कों की तुलना बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों से कर दी, जिसे विपक्ष ने गैर जिम्मेदाराना बताया. दरअसल, एक सवाल के जवाब में बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि “दिग्विजय सिंह के समय की सड़कें ओम पुरी जैसी थीं, लेकिन अब हमारे समय में श्रीदेवी जैसी हैं.”
बता दें कि शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ओला टैक्सी में सवार होकर सोमवार को एमपी विधानसभा पहुंचे. जब मीडिया ने उनसे टैक्सी से आने का कारण पूछा तो बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने हंसते हुए कहा कि, “बारिश बहुत हो रही है. इंद्र भगवान नाराज हैं. सड़कें वॉटर पार्क बन गई हैं. नाव नहीं थी, इसलिए ओला टैक्सी से आना पड़ा.”
कुछ ज्यादा ही पानी गिर रहा- विधयाक प्रीतम लोधी
इसके बाद जब मीडियाकर्मियों ने मध्य प्रदेश की खराब सड़कों को लेकर बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी से सवाल किया गया तो उन्होंने प्रदेश की सड़कों की तुलना बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों से की. उन्होंने कहा कि, “दिग्विजय सिंह के समय की सड़कें ओम पुरी जैसी थीं, लेकिन अब हमारे समय में श्रीदेवी जैसी हैं. फिलहाल पानी ज्यादा गिर रहा है.” इस वजह से जलभराव हो गया है. कुछ दिन में सब नॉर्मल हो जाएगा.
बीजेपी विधायक का बयान गैर-जिम्मेदाराना- कांग्रेस
वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के इस बयान को गंभीर गैर-जिम्मेदारी करार दिया. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा, “प्रदेश में सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. ग्वालियर और भोपाल जैसी जगहों पर सड़कें धंस चुकी हैं. ऐसे में सरकार के विधायक सड़कों की तुलना फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों से कर रहे हैं. यह जनता की पीड़ा पर हंसना है. जनता का मजाक बनाना है.”
भोपाल में हो रही झमाझम बारिश
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर एक बार फिर से लौट आया है. राजधानी भोपाल में सोमवार यानी आज सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. शिवपुरी,बैतूल, विदिशा, छिंदवाड़ा और श्योपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहा. मौसम विभाग की ओर से अत्यधिक बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के आठ जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना और श्योपुर में भारी बारिश का अनुमान जताया है.