दुर्ग में डिजिटल-अरेस्ट कर महिला से 12.5 लाख की ठगी:CBI अफसर बनकर धमकाया

दुर्ग: जिले में डिजिटल अरेस्ट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. एक महिला से 12 लाख से ज्यादा की ठगी के बाद ये एक्शन लिया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस और भी आरोपियों की पतासाजी कर रही है.

Advertisement

भिलाई की महिला से की थी 12.50 लाख की ठगी:भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 7 में रहने वाली शोभा झा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. बताया कि, उसे एक कॉल आया जिसमें सीबीआई और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया गया. उसे डिजिटल अरेस्ट किया गया. पीड़ित महिला को आरोपियों ने कहा कि, मनी लॉन्ड्रिंग से आपके खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ है. इसके बाद उसे डरा धमकाकर 12 लाख 50 हजार की ठगी कर ली गई.

कई खातों में ट्रांसफर हुई ठगी की रकम: शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी. इस दौरान पुलिस को जानकारी लगी की महिला से ठगी का पैसा सूरत, तेलंगाना और फिर केरल तक ट्रांसफर हुआ है. इन सभी खातों की जानकारी खंगाली जा रही है.

हमने महिला के द्वारा ट्रांसफर किए पैसे की बैंक डिटेल खंगाली. जिसमें उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में शाहबाज उर्फ मो फैजल अहमद और अनस खान है- सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी

पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 कॉल कन्वर्टर मशीन, 1 लैपटाप, 5 मोबाइल समेत कई कंपनी के 105 सिम बरामद किए हैं. आरोपी इस कन्वर्टर मशीन से एक साथ 32 सीम का इस्तेमाल करतेथे.

 

 

Advertisements