नाबालिग को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, फिर छिपता रहा आरोपी… आखिरकार पुलिस के जाल में फंसा

उदयपुर : जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत ऋषभदेव थाना पुलिस ने एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है.नाबालिग का अपहरण कर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपी टेकचंद उर्फ टेक्सन उर्फ टीकू उर्फ टीकूड़ा (पुत्र देवीलाल, निवासी मांडवा फला कागदर, थाना ऋषभदेव) को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरवाड़ा अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी राजीव राहर के सुपरविजन तथा थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी और आसूचना तंत्र के सहयोग से अंजाम दी.आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था. पुलिस की लगातार निगरानी और सटीक योजना ने इस मुश्किल गिरफ्तारी को संभव बनाया.

 

गौरतलब है कि आरोपी टेकचंद के खिलाफ पूर्व में भी लूट, डकैती और मारपीट जैसे संगीन अपराधों के 9 मामले दर्ज हैं, जो विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन हैं। उसकी गिरफ्तारी से न केवल पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है, बल्कि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर भी अंकुश लगने की संभावना है.

गिरफ्तारी टीम में थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित, सउनि सुखलाल, हैड कांस्टेबल दिनेश पटेल, कांस्टेबल दशरथ सिंह, मनोहरलाल, सूर्यप्रकाश, नरेंद्र सिंह, भंवर सिंह, खैताराम, अशोक, महिला कांस्टेबल आशा कुमारी व दीपिका और वाहन चालक महेंद्र स्वामी शामिल रहे.

इस गिरफ्तारी को पुलिस की “जीरो टॉलरेंस” नीति की बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। उदयपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और आमजन में विश्वास पैदा कर रही है.

फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और उससे जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है। अधिकारीगण का मानना है कि इस गिरफ्तारी से कई अन्य मामलों की परतें भी खुल सकती हैं.

Advertisements
Advertisement