डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की सपा: मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ FIR की मांग, महिला सभा ने SSP को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या: डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला अध्यक्ष सरोज यादव ने अपनी महिला विंग के साथ SSP डॉ. गौरव से मुलाकात कर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.सरोज यादव ने कहा कि मौलाना ने सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, जिसे पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि पहले माफी मांगने का समय दिया गया, लेकिन जब माफी नहीं मिली, तो अब कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.

Advertisement

बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब मौलाना साजिद रशीदी ने दिल्ली की एक मस्जिद में डिंपल यादव के पहनावे को इस्लाम-विरोधी बताते हुए विवादित टिप्पणी की थी. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और राजनीतिक दलों ने रशीदी के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी.इस मौके पर लीलावती कुशवाहा, डॉ. निषाद अख्तर, राम करन यादव, संदीप सनी, राजकुमारी कोरी, पूनम यादव, रीता निषाद, कांति रावत, रीता राही सहित कई अधिवक्ता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

समाजवादी पार्टी का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन और तेज़ किया जाएगा.

Advertisements