सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं. 11, अम्बेडकर नगर चौराहा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब श्रद्धालुओं ने हनुमानजी की प्रतिमा को खंडित और क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया.यह खबर देखते ही देखते पूरे नगर में आग की तरह फैल गई, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया.सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे तो उन्होंने मूर्ति को नीचे गिरा और क्षतिग्रस्त देखा. इसके बाद मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद गायत्री सिंह और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की निंदा की.
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत करने का प्रयास किया. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को नई मूर्ति स्थापित करने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.इस आश्वासन के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई.
भाजपा नेता धर्मवीर तिवारी ने कहा कि यह मंदिर पिछले 50 वर्षों से लोगों की आस्था का केंद्र रहा है.उन्होंने घटना के लिए नशे की लत और बढ़ती चोरी की घटनाओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जब तक ऐसे अराजक तत्वों पर सख्ती नहीं की जाएगी, तब तक इस प्रकार की घटनाएं होती रहेंगी.एडिशनल एसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि मंदिर में हनुमान प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना को गंभीरता से लिया गया है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उनकी तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.इस घटना को लेकर यह चर्चा भी जोरों पर है कि यह कोई अराजक तत्वों की हरकत है या फिर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश.अब पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आने का इंतजार किया जा रहा है.