“रातभर बारिश में भी नहीं डोले ABVP कार्यकर्ता, बोले – माफी और सस्पेंशन तक धरना जारी रहेगा!”

 

Advertisement

बलिया : सुबह से रात और रात से सुबह हो गयी अपनी मांगों पर अडिग है ABVP के कार्यकर्ता. मामला बलिया जिला कलेक्ट्रेट परिसर का है.आप को बताते दे कि 29 जुलाई की सुबह साढ़े 10 बजे डीएम को निजी विद्यालयों में मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी और शिक्षा के व्यापारीकरण समेत कुल 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ज्ञापन लेकर पहुंचे थे.

 

घण्टो इन्तेजार के बाद डीएम मंगला प्रसाद अपने कार्यालय पहुंचे आरोप है कि डीएम ने फ़टकार लगाते हुए कार्यालय से बाहर निकलवा दिया जिसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर परिसर में धरने पर बैठ गए, इसकी जानकारी संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं तक पहुंची और कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ने लगी, फिर क्या था डीएम ने शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह को इसकी सूचना दी.

 

 

जिसके बाद कोतवाल मौके पर पहुंच विद्यार्थी परिषद के धरनारत कार्यकर्ताओं को जबरिया धरना खत्म कर जाने को कहा इस दौरान कोतवाल और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई वही कोतवाल योगेंद्र बहादुर ने सख्त लहजे में कहा ‘धक्का देकर नही, घसीट कर ले चलेंगे’ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

मामले ने तूल पकड़ा तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोतवाल और डीएम के खिलाफ लामबंद हो गए. बारिश होती रही और धरना जारी रहा इस दौरान अनोखे अंदाज में प्रशासन के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने डीएम कार्यालय के सामने हनुमान चालीसा और भजन कीर्तन शुरू कर दिया और अपनी मांगों पर अडिग रहे.



सुबह से देर शाम तक अधिकारियों ने समझाने का असफ़ल प्रयास किया। यही नही देर शाम भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ समझाने पहुंचे लेकिन अपनी मांगों पर अडिग धरने पर बैठे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता टस से मस नही हुए.थक हारकर भाजपा के जिला अध्यक्ष को उल्टे पैर वापस जाना पड़ा तो वही अधिकारी भी निकलते बने.नतीजन पूरी रात विद्यार्थी परिषद कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठा रहा.



इस पूरे मामले पर संगठन के मंत्री ऋषभ सिंह ने दो टूक में कहा कि जब तक डीएम माफी नहीं मांगेंगे और कोतवाल योगेंद्र बहादुर को निलंबित नहीं किया जाएगा तब तक हमारा यह धरना अनवरत जारी रहेगा उन्होंने डीएम के खिलाफ पूरे प्रदेश में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली.

 

बताया कई जिलों में बलिया प्रशासन के खिलाफ प्रतीकात्मक पुतला धन कर रोष व्याप्त किया गया है जरूरत पड़ी तो पूरे उत्तर प्रदेश में बलिया डीएम और कोतवाल के खिलाफ पुतला दहन और प्रदर्शन किया जाएगा इन्हीं मांगों के साथ आज दूसरे दिन भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन डीएम कार्यालय के बाहर जारी है.

Advertisements