जबलपुर में दहला देने वाली वारदात! 70 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या,

 

Advertisement

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहा एक तरफ 70 साल की बुजुर्ग महिला की लाश पड़ी हुई थी तो दूसरी तरफ बुजुर्ग महिला की दो नातिनों के हाथ पैर बंधे हुए थे.जबलपुर के चेरीताल इलाके में हुई एक अजीबोगरीब घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. कोतवाली थाना क्षेत्र के चेरीताल इलाके में 70 साल की बुजुर्ग महिला की मौत को परिजन हत्या मान रहे हैं.

मृतका का नाम हीराबाई चौधरी है जो अपनी दो नातिनों के साथ रात में सोई थी लेकिन सुबह उसकी लाश मिली मंगलवार की सुबह काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि 70 साल की हीराबाई चौधरी के हाथ पैर बंधे हुए थे और उनकी जान जा चुकी थी.

मृतका के साथ रात में सोने वाली उनकी दोनों नातिनों ने बताया कि रात के वक्त घर की लाइट चली गई थी उसके बाद क्या हुआ उन्हें भी याद नहीं, सुबह जब नींद खुली तो दोनों ही लड़कियों के हाथ पैर बंधे हुए थे इस पूरे मामले में परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का शक जताया है.इस बात का भी अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी नशीली वस्तु को सुंघाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.मृतका के परिजनों की माने तो पड़ोस में रहने वाले एक परिवार से उनका पुराना विवाद चल रहा है, जिसके चलते पिछले दिनों भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था.

वृद्धा की मौत की खबर पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची, अधिकारियों ने मौके का मुआयना करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतका के साथ रहने वाली दोनों लड़कियों के बयान लेने के अलावा आसपास के लोगों से भी पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisements