धमतरी में शिक्षक दंपती के मकान में चोरी, दो गिरफ्तार:रायपुर में पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे,तभी वारदात को दिया अंजाम, जेवर और बाइक बरामद

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक शिक्षक दंपती के सूने मकान में हुई चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात और बाइक, लोहे का सरिया और पेंचकस बरामद किया है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

Advertisement

घटना 6 मई की है, जब शिक्षक दंपती राजू सालोमान और उनकी पत्नी रायपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

अगले दिन सुबह जब घरेलू सहायिका पहुंची तो उसने घर का मुख्य ताला टूटा पाया। सूचना मिलने पर शिक्षक दंपती वापस लौटे और देखा कि घर के दरवाजे, कमरों और अलमारी के ताले तोड़कर चोरों ने 40 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। इसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

यूपी के हैं दोनों आरोपी

एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की मदद से संदिग्धों की पतासाजी की। 28 जुलाई को बस्तर रोड पर पुरूर बिजली कार्यालय के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजा खान (25) और मोहम्मद दानिश (22) के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के बंदायूं के कबूलपुरा के रहने वाले हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 6 मई को रात लगभग 2 बजे सुनसान मकान का ताला तोड़कर चोरी की थी।

आरोपियों ने चोरी की रकम को खर्च कर दिया

चोरी की गई 40 हजार रुपए की राशि को दोनों ने आपस में बांटकर खर्च कर दिया था। आरोपियों से दो जोड़ी सोने की बाली, छह जोड़ी चांदी की पायल, एक करधन और घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल (CG 08 AH 2221), लोहे का सरिया और पेंचकस बरामद किया गया है।

Advertisements