Left Banner
Right Banner

‘जूता निकालकर इतना मारेंगे कि…’, बुलंदशहर में अधिकारी पर भड़क उठीं BJP की महिला विधायक

यूपी के बुलंदशहर में एक मंदिर का चबूतरा जेसीबी से ध्वस्त करने पर जमकर हंगामा हुआ. खबर मिलते ही मौके पर खुर्जा की विधायक मीनाक्षी सिंह पहुंच गईं. उन्होंने स्थानीय लोगों के सामने आवास विकास के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इतना ही उन्होंने अधिकारियों को जूता मारने तक की धमकी दे डाली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खुर्जा से बीजेपी विधायक मीनाक्षी सिंह ने अधिकारियों से कहा कि तुम लोग सावन के महीने में कैसे हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ रहे हो, हमारी सरकार को बदनाम करना चाहते हो, जनता से माफी मांगो, नहीं तो जूते निकाल कर इतना मारेंगे कि सब पता चल जाएगा. हालांकि, एसडीएम व सीओ ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और मंदिर तोड़ने के मामले में दोषियों पर एक्शन की लेने की बात कही, जिसके बाद लोगों ने अपना प्रोटेस्ट खत्म किया.

दरअसल, पूरा मामला 6 अगस्त का है जब खुर्जा के आवास विकास कॉलोनी में आवास विकास संपत्ति निगम के कुछ अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे और उन्होंने वहां पर स्थित एक मंदिर के चबूतरे को तोड़ दिया. जैसे ही यह जानकारी कॉलोनी वासियों को लगी सभी एकत्र हो गए. काफी संख्या में महिला व पुरुष तोड़े गए मंदिर के चबूतरे के आसपास जमा हो गए और अधिकारियों का विरोध करने लगे.

जब इसकी भनक क्षेत्रीय विधायक मीनाक्षी सिंह को लगी तो वो भी मौके पर पहुंच गईं. लोगों का आक्रोश देख विधायक मीनाक्षी का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया. बस उन्होंने आव देख ना ताव आवास विकास संपत्ति निगम के अधिकारियों को धमकाना चालू कर दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि सबके सामने माफी मांगो वरना जूते से मारेंगे. हंगामा बढ़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. एसडीएम और सीओ भी आ गए. जिसके बाद लोगों को समझा बुझाकर शांत किया गया.

फिलहाल, ये मामला तो शांत हो गया लेकिन विधायक द्वारा जूते से मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसकी काफी चर्चा हो रही है. वहीं, एसडीएम दुर्गेश सिंह ने कहा कि आवास विकास के जो भी अधिकारी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. मूर्ति खंडित नहीं हुई है केवल चबूतरा तोड़ा गया है. लोगों को समझा-बुझाकार शांत कराया गया है. कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.

Advertisements
Advertisement