आत्मानंद स्कूलों के संविदा शिक्षकों का हड़ताल:वेतनवृद्धि और नियमितीकरण हैं प्रमुख मांग, 1 से 3 अगस्त तक रायपुर में धरना प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संविदा शिक्षक और कर्मचारी 1 अगस्त से 3 अगस्त तक तीन दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर जाएंगे। इस दौरान शिक्षक राजधानी रायपुर के तुता में धरना प्रदर्शन करेंगे। संघ प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव के निर्देश पर कोंडागांव में जिला अध्यक्ष प्रकर्ष राव स्कूलों में लगातार बैठकें ले रहे हैं

Advertisement

वे शिक्षकों को आंदोलन के लिए एकजुट कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक फैसला नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

ये है प्रमुख मांगें

संविदा शिक्षकों की प्रमुख मांगों में नियमित वेतनवृद्धि और वेतनमान निर्धारण शामिल है। संघ का कहना है कि वर्तमान वेतन कार्यभार और महंगाई के हिसाब से अपर्याप्त है। कई सालों से वेतन में कोई नियमित बढ़ोतरी नहीं हुई है।

शिक्षकों की दूसरी प्रमुख मांग शिक्षा विभाग में संविलियन और नियमितीकरण है। वे चाहते हैं कि उन्हें शिक्षा विभाग में शामिल कर नियमित किया जाए। इससे उन्हें सेवा सुरक्षा, पेंशन और अन्य सरकारी लाभ मिल सकेंगे।

अब तक नहीं लिया गया है ठोस निर्णय

संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि बीते कई महीनों से वे लगातार अपनी मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय सामने नहीं आया है। इसी कारण अब सामूहिक हड़ताल का रास्ता अपनाया गया है।

बता दें कि आत्मानंद स्कूलों में बड़ी संख्या में संविदा शिक्षक कार्यरत हैं। उनकी गैरमौजूदगी से तीन दिनों तक स्कूलों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित रहेगा। खासकर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह नुकसानदायक हो सकता है।

उग्र आंदोलन की भी चेतावनी

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार समय रहते उनकी मांगें नहीं मानती है, तो भविष्य में आंदोलन और उग्र किया जाएगा। अभिभावकों ने भी चिंता जताई है कि बच्चों की पढ़ाई पहले ही कोरोना और अन्य कारणों से प्रभावित हो चुकी है। ऐसे में सरकार को जल्द समाधान निकालना चाहिए।

Advertisements