UP: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने बताया मानसिक रूप से था अस्वस्थ, छह महीने पहले हुई थी शादी

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में कोतवाली भिनगा क्षेत्र में ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर बाजार के मजरा बन घुसरी में मंगलवार एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मृतक की पहचान बनघुसरी गांव निवासी ननके पुत्र रामबरन के रूप में हुई है परिजनों के अनुसार मां के सोमवार शाम करीब 7 बजे घर से निकला था देर रात जब घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसके तलाश शुरू कर दी , लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.

मंगलवार को जब गांव के कुछ लोग खेत की ओर जा रहे थे तब उन्होंने गांव के बाहर एक पेड़ पर लटकता हुआ शव देखा , इस दृश्य को देख गांव में हड़कंप बच गया ग्रामीणों ने तुरंत सूचना पुलिस को भी दी.सूचना मिलते ही लक्ष्मण नगर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन किया शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है . इस दौरान मौके पर मौजूद मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे की दिमागी हालत ठीक नहीं थी वह अक्सर मारपीट करने रखता था घर से चला जाता था और रात तक वापस आ जाता था वह चलने में थोड़ा असमर्थ था बारिश होने के कारण उसे देखने नहीं गए पिता ने बताया उन्हें लगा था बेटा हमेशा की तरह वापस आ जाएगा लेकिन वह नहीं लौटा पिता ने यह भी बताया कि बेटे की मात्र 6 महीने पहले ही शादी हुई थी.

Advertisements
Advertisement