कुत्ते का निवास बनने के बाद बिहार में अब सोनालिका ट्रैक्टर का आवेदन, माता का नाम कार देवी, एक्ट्रेस मोनालिसा की तस्वीर

बिहार में कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनने के बाद अब सोनालिका ट्रैक्टर का निवास बनाने के लिए आवेदन आया है. मामला पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी का है, जहां फर्जी नाम, पता और फोटो लगाकर निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया. यह आवेदन जिले के कोटवा अंचल कार्यालय के नाम से ऑनलाइन सबमिट किया गया था, लेकिन इसकी असलीयत सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

‘पिता का नाम स्वराज ट्रैक्टर और मां का नाम कार देवी’ 
इस अजीबो-गरीब आवेदन में आवेदक का नाम “सोनालिका ट्रैक्टर”, पिता का नाम “स्वराज ट्रैक्टर” और मां का नाम “कार देवी” बताया गया है. इतना ही नहीं, आवेदक ने अपनी तस्वीर की जगह फिल्म एक्ट्रेस “मोनालिसा” की तस्वीर अपलोड कर दी. पते के कॉलम में भी गांव का नाम “खेत”, अंचल “कोटवा”, थाना “छौड़ादानों” और जिला “पूर्वी चंपारण” भरा गया है.

यह फर्जी आवेदन जैसे ही प्रशासन के संज्ञान में आया, मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने तत्काल आवेदक की पहचान कर मुकदमा दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए. साथ ही, इस आवेदन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है.

डीएम ने लिया मामले का संज्ञान
डीएम ने इसे एक गंभीर साजिश और प्रशासनिक प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ करार दिया और कहा कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑनलाइन आवेदनों की गहन जांच की जाए और ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाए.

इस घटना ने यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि प्रमाणपत्र प्रणाली की ऑनलाइन प्रक्रिया में अब भी कितनी खामियां हैं, जिन्हें कुछ शरारती तत्व मजाक या धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. अब देखना है कि पुलिस जांच में इस व्यक्ति की पहचान और मंशा क्या निकलकर सामने आती है.

कुत्ते का प्रमाण पत्र भी बन गया था
गौरतलब है कि हाल ही में कुत्ते का प्रमाणपत्र बनने की खबर सामने आई थी. जिसमें आवेदक का नाम डॉग बाबू था. मामला मसौढ़ी प्रखंड का है. जिले के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी तब हुई, जब कुत्ते का आवासीय प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें आवेदक की तस्वीर की जगह कुत्ते की फोटो लगी थी. यह विवादित सर्टिफिकेट जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब विभागीय अधिकारियों की नींद खुली. मामला बढ़ने के बाद इसे रद्द कर दिया गया.

Advertisements