चिराग पर सुरेश पासवान का तीखा हमला, बोले- शेर का बेटा नहीं, डरपोक और पलटीमार निकले

औरंगाबाद: लोजपा (आर) के प्रमुख चिराग पासवान को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान ने डरपोक और पलटीमार कहा है. विगत दिनों बिहार में बढ़ते अपराध पर बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए चिराग पासवान ने कहा था कि मुझे दुख है कि मैं एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जिस सरकार के पुलिस और प्रशासन निकम्मे हो गए हैं और अपराध बेकाबू हो गया है.

Advertisement

यानी उन्होंने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास किया गया था, लेकिन महज़ दो दिनों के अंदर ही अपने आप को शेर का बेटा होने का दंभ भरने वाले चिराग पासवान महान डरपोक एवं पलटीमार साबित हो गए. इससे ज़्यादा हास्यास्पद और क्या हो सकता है कि चिराग बाबू नीतीश कुमार को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए कसीदे पढ़ने लगे और उनका गुणगान करते थक नहीं रहे हैं.

मैंने कहा था कि आप सच में शेर के बेटे हैं तो केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा देकर बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ़ जंग में उतरने का हिम्मत दिखाए, लेकिन जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार के एक ही डाट में सरेंडर कर गए. हाय रे शेर का बेटा कहा गया आपका दहाड़. पता नहीं इनकी अपनी हैसियत का कोई अंदाजा है कि नहीं मुझे नहीं मालूम परन्तु जिस समाज से ये आते हैं, उस समाज का हैसियत को तो इन्होंने नीलाम करवा ही दिया. अब पासवान समाज भी समझ चुका है कि गलतफहमी में मैं जिसे शेर समझ रहा था वह तो कुछ और ही निकला.

Advertisements