सीकर: जिले के रानोली थाना इलाके में खाटूश्यामजी से ड्यूटी से लौट रही स्कूटी सवार एक महिला होमगार्ड के साथ बदमाशों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला होमगार्ड की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, होमगार्ड समदर खीचड़ (42) निवासी देवीपुरा सीकर ने रानोली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह 27 जुलाई को दोपहर करीब ढाई बजे खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर अपनी स्कूटी से सीकर जा रही थी. इस दौरान रायपुरा के पास शराब ठेके के पास पहुंची तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी स्कूटी रूकवा ली और उसके साथ मारपीट की. बाद में महिला के शोर शराबा करने पर आसपास के लोग बीच बचाव करने आए. लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और एक बदमाश मौके से भाग छूटा.
घटना की सूचना पर मौके पर रानोली पुलिस भी पहुंच गई. लोगों ने दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों बदमाशों को शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार कर थाने ले गई. घटना में महिला के बाएं हाथ और सिर में चोट लगी है. घटना के दौरान आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी है और कहा कि खाटूश्यामजी थाने में उसका भाई पुलिस में है. पुलिस भी उसका कुछ नहीं कर सकती. पुलिस ने महिला होमगार्ड की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.