बरेली: झाड़ू हाथ में लेकर उतरे नगर आयुक्त, खुद नालियां की साफ…गंदगी पर कर्मचारियों को थमा दिए नोटिस

उत्तर प्रदेश: बरेली नगर निगम की ओर से मंगलवार को “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान की शुरुआत की गई. अभियान का उद्देश्य शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और गंदगी से फैलने वाली मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए साफ सफाई को प्राथमिकता देना है. अभियान का शुभारंभ नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने सिटी स्टेशन के सामने विनायक हॉस्पिटल से लेकर शमशान फाटक तक किया.

Advertisement

खास बात यह रही कि नगर आयुक्त ने खुद झाड़ू और नाली की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया. इसके साथ ही नगर आयुक्त ने लोगों से शहर को साफ रखने में सहयोग करने की अपील की. इसके साथ ही मौके पर गंदगी मिलने पर आयुक्त नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने सफाई नायक और सफाई कर्मियों को नोटिस जारी किया है.

सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय पुंडीर के नेतृत्व में सफाई कर्मियों की टीम ने पूरे रूट पर सक्रिय हो रही टीम ने घर-घर जाकर नागरिकों को साफ-सफाई बनाए रखना कूड़े का सही निस्तारण करने और जल भराव न होने देने के लिए प्रेरित किया. अभियान के दौरान नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम भी मौके पर मौजूद रही. टीम ने लोगों को स्वच्छता के नियमों का पालन न करने पर संभावित जुर्माने की चेतावनी भी दी.

अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए लोगों को पोस्टर भी बांटे गए. नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई नायक और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा गंदगी मिलने पर संबंधित सफाई नायक कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नगर आयुक्त का झाड़ू लगाने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आम जनता में अभियान को लेकर सकारात्मक संदेश जाए. नगर निगम का यह प्रयास शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है.

Advertisements