जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनकाउंटर, दो आतंकी ढेर, एलओसी के पास के जंगलों में बड़ा सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. सेना ने बताया कि इस इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियां देखी गई थीं, जिसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर गोलीबारी कर दी है. इसके जवाब में कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबल की टीम ने मुठभेड़ में दोनों आतंकियों मार गिराया है.

Advertisement

सुरक्षाबलों ने बताया कि देगवार सेक्टर में एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके आधार पर सेना ने तुरंत इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसका जवाब देते हुए सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया.

जारी है सर्च ऑपरेशन

सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकी तो इलाके में नहीं छिपा हो.

पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकी ढेर

इससे पहले मंगलवार को सेना ने श्रीनगर के लिडवास में सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. यह ऑपरेशन श्रीनगर के घने दाचीगांव जंगलों में शुरू किया गया. सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और कई दिनों का राशन बरामद किया था.

TRF से जुड़े थे आतंकी

सेना ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी टीआरएफ से जुड़े हुए थे. मारे गए आतंकियों में लश्कर का आतंकी मूसा भी बताया जा रहा है. तीनों आतंकियों के शव ड्रोन से देखे गए. ड्रोन फोटोग्राफी से इसकी पुष्टि की गई.

Advertisements