Bihar: कक्षा में सो गया तीसरी का छात्र, शिक्षक ताला लगाकर चले गए; खिड़की में फंसा बच्चा, ग्रामीणों ने तोड़ा ताला

कटिहार: कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फसिया प्राथमिक विद्यालय से लापरवाही की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. विद्यालय प्रबंधन की घोर लापरवाही तब उजागर हुई जब तीसरी कक्षा का एक छात्र क्लास में सो गया और छुट्टी के बाद शिक्षक बिना जांच किए कक्षा में ताला लगाकर चले गए.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, कक्षा के दौरान छात्र अपने बेंच पर सो गया था. छुट्टी के समय अन्य सभी छात्र-छात्राएं अपने घर चले गए और शिक्षक ने कक्षा में ताला बंद कर विद्यालय छोड़ दिया.देर शाम पास की दुकान चला रहे स्थानीय दुकानदार चंदन पोद्दार को स्कूल से किसी बच्चे के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनाई दी.जब छात्र की नींद खुली तो उसने खुद को अंधेरे कमरे में अकेला पाया। घबराहट में उसने खिड़की से निकलने की कोशिश की, लेकिन लोहे की ग्रिल में उसका शरीर फंस गया और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा.

स्थानीय लोगों ने तुरंत स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद कलीमुद्दीन को सूचना दी.ग्रामीणों की मदद से हथौड़े से ताला तोड़कर छात्र को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना के बाद ग्रामीणों में विद्यालय प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश देखा गया.प्रभारी प्राचार्य कलीमुद्दीन ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से BLO ड्यूटी पर थे और चोटिल होने के कारण विद्यालय में उपस्थित नहीं थे. उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित शिक्षक से बात करने पर पता चला कि यह घटना गलती से हुई है, क्योंकि कक्षा में अंधेरा रहने के कारण सोए हुए छात्र पर किसी की नजर नहीं पड़ी.

Advertisements