Bihar: औरंगाबाद के 20 परीक्षा केंद्रो पर पांचवे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी,कड़े जांच के बाद हुए परीक्षा भवन में प्रवेश

औरंगाबाद :केंद्रीय चयन परिषद द्वारा छह चरणों में आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के पांचवे चरण की परीक्षा बुधवार 30 जुलाई को आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा शहर के 20 परीक्षाकेंद्रों पर आयोजित हो रही है. परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही बिहार के विभिन्न जिलों से आए परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई. जिला प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है. यही कारण है कि कड़े जांच के बाद सभी परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश कराया गया. सभी परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े 9 बजे से लेकर साढ़े दस बजे तक ही प्रवेश कराया गया और परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक जांच की गई.

Advertisement

परीक्षा 12 बजे से दो बजे तक आयोजित होगी। जिला प्रशासन ने कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट को पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त कर रखा है जो प्रेक्षक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. परीक्षा को लेकर सभी परीक्षार्थियों में काफी उत्साह है और परीक्षा में सफलता की भी पूरी उम्मीद है लेकिन सरकार से परीक्षार्थियों ने यह अपील की है कि परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक न हो और परीक्षा कैंसिल न हो.

बाकी सब ने तैयारी जबरदस्त की है. वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने सरकार से यह भी मांग की है कि पहले तो इन परीक्षाओं का होम सेंटर दिया जाय. यदि नहीं तो संबंधित परीक्षाकेंद्रों वाले शहर तक पहुंचने के लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रेन की व्यवस्था की जाय ताकि परीक्षार्थियों को ट्रेनों में भेद बकरी की तरह आने को मजबूर न होना पड़े. केंद्र पर परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के बैग और मोबाइल अंदर नहीं जाने दिए जाने के कारण उन्हें अपने बैग और मोबाइल को आस पास के दुकानों में रखने के लिए अच्छे खासे पैसे चुकाने पड़े।परीक्षार्थियों ने सरकार से यह भी मांग की है कि उनके समानों को परीक्षा कक्ष से बाहर रखने की अनुमति दी जाए। ताकि उन्हें अतिरिक्त पैसे खर्च करने के लिए मजबूर न होना पड़े.

Advertisements