Bihar: सदर प्रखंड के पिरौंटा गांव के समीप जल जमाव, दो दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण है परेशान

औरंगाबाद : सदर प्रखंड के पिरौंटा गांव के समीप मुख्य सड़क पर पिछले दो महीने से जल जमाव से सिर्फ इस गांव के ही नही बल्कि इस सड़क से जुड़े दो दर्जन से अधिक गांवो के ग्रामीण परेशान हैं और इस समस्या के समाधान के कोई आसार नजर नही आने से ग्रामीण आक्रोशित हैं. जल जमाव से निजात दिलाने के ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया. लेकिन उनकी आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज साबित हुई.

सामाजिक कार्यकर्ता रामपुर निवासी विमलेश कुमार सिंह ने बताया कि यह सड़क शहर के कर्मा रोड होते हुए रामपुर, पिरौंटा, कुरहमा सहित दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है. मगर जबसे मॉनसून की शुरुआत हुई तबसे स्थिति बेहद ही नारकीय हो गयी है.

इन क्षेत्रों के ग्रामीणों को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. दिन में तो किसी तरह से लोग पार हो जाते है, मगर रात्रि के वक्त स्थिति भयावह हो जाती है. कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके है. उन्होंने बताया कि यह सड़क जिला परिषद द्वारा बनवाई गई है.मगर कार्य की गुणवत्ता सही नही रही. जिसके चलते हजारो ग्रामीण जल जमाव की समस्या से ग्रसित है. समस्या से निजात दिलाने के लिए कई जगह गुहार लगाई गई. मगर किसी ने इस ओर ध्यान देने की जरूरत नही समझी. अगर स्थिति यही रही तो ग्रामीणों का गुस्सा कभी भी सड़क पर फूट पड़ सकता है.

Advertisements
Advertisement