मध्यप्रदेश : श्योपुर जिले में भारी बारिश अब लोगों के लिए आफत बन चुकी है.लगातार हो रही बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.जिले के नदी नालों में उफान जारी बना हुआ है.इससे बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. स्थानीय लोग लगातार मदद का इंतजार कर रहे है.बारिश की बजह से निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया है.
लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बड़ौदा से बारां की और जाने बाला मुख्य मार्ग नदी में उफान आने की बजह से पूरी तरह से बंद हों गया है. बड़ौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल भराव के हालात देखे गए हैं. श्योपुर जिले का सुंडी गांव टापू में तब्दील हो गया जिससे उन्हें प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया सभी ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.इसके अलावा मकानों में पानी भरने से आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.विजयपुर की क्वारी नदी का जल स्तर बढ़ता देख प्रशासन की टीम एक्शन मोड़ में आ गई है और सूबेदार भागवत प्रसाद पांडेय और विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा समेत पुलिस बल मौके पर तैनात होकर लोगों को समझाइश दी जा रही है.
कूनो नदी का जल स्तर बढ़ा रेशमपुरा कॉलोनी में भरा पानी
श्योपुर जिले की कूनो नदी उफान पर आने की वजह से रेशमपुरा कॉलोनी में पानी भर गया. यहां करीब 25 घरों की बस्ती में 175 लोग निवास करते है. जहां सूचना मिलने के बाद सेसईपुरा थाना प्रभारी जैनेश पाल सिंह जादौन मौके पर पहुंचे उन्होंने प्रशासन की टीम को तत्काल सूचना दी.सूचना मिलने के बाद लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर स्कूल में शिफ्टिंग करवा दी. इस कार्रवाई में कराहल एसडीएम मनोज गढ़वाल,तहसीलदार रोशनी शेख, कराहल जनपद सीईओ राकेश शर्मा सहित प्रशानिक अमला मौजूद रहा. प्रशासन की टीम लगातार लोगों को भोजन पानी की व्यवस्था भी कर रही है.
श्योपुर शहर का बंजारा डैम उफना, निचली बस्तियों में भरा पानी कलेक्टर मौके पर तैनात
श्योपुर शहर में भी बारिश ने तांडव मचाया है.यहां पर शहर का बंजारा ओवर फ्लो होने से शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया. जिससे लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. यहां कलेक्टर अर्पित वर्मा ने खुद कमान संभाली और लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी. कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देश पर राहत शिविर की समुचित व्यवस्था की गई इसके अलावा एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, तहसीलदार मनीषा मिश्रा भी निरंतर सक्रियता से हर स्थिति का जायजा ले रही है.
बड़ौदा नगर बना टापू ,SDRF की टीम लोगों का रेस्क्यू करने में जुटी
श्योपुर जिले का बड़ौदा नगर भी भारी बारिश के चलते टापू में तब्दील हो चुका है. यहां दुकानों और घरों में बाढ़ का पानी आने से लोगों की सांसे फूलने लगी है. बड़ौदा थाना परिसर और नगर जल मग्न हो चुका है. बड़ौदा थाना प्रभारी सत्यम गुर्जर और उनकी टीम के साथ साथ राजस्व विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची यहां एसडीआरएफ टीम के जवान राहुल शर्मा, नवदीप शर्मा, विक्रम सिंह अवतार सिंह, जगदीश सहित अन्य स्टॉफ ने करीब 20 लोगों का रेस्क्यू किया. और आगे की कार्रवाई प्रशासन की टीम के द्वारा जारी बनी हुई है.
मानपुर अस्पताल में पानी घुसने से 12 मरीजों को बाहर निकाला गया
श्योपुर जिले के मानपुर में भी बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले हैं. यहां थाना प्रभारी पप्पू सिंह यादव और प्रशासन की टीम मौके पर तैनात हैं.SDRF की टीम प्रमोद दंडोतिया सुनील सहित अन्य लोगों ने अस्पताल में फंसे 12 मरीजों और स्टॉफ को बाहर निकाला,प्रशासन की टीम सतर्क है.
विजयपुर इलाके में पानी का जल स्तर बढ़ने से प्रशासन की टीम मौके पर तैनात
विजयपुर की क्वारी नदी में उफान जारी बना हुआ है.कई गांवों का संपर्क कटने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इकलौद की क्वारी नदी उफान पर बनी हुई है.अगरा विजयपुर से सड़क संपर्क कट गया है.यहां पर यातायात प्रभारी सूबेदार भागवत प्रसाद पांडेय और थाना प्रभारी राकेश शर्मा सहित प्रशानिक अमला मौके पर तैनात बना हुआ है.
चम्बल पार्वती नदी उफान पर मध्य प्रदेश का राजस्थान से सड़क संपर्क कटा
मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच बहने बाली पार्वती नदी और चम्बल नदी भी उफान पर बनी हुई है. पार्वती नदी में उफान आने से सुंडी गांव टापू में तब्दील हो गया. प्रशासन ने तत्काल सुंडी गांव के ग्रामीणों का रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला, इसके अलावा कुन्हाजापुर पुल, और खातौली का पुल उफान पर बना हुआ है.जिससे श्योपुर का राजस्थान से सड़क संपर्क कट गया है.कलेक्टर अर्पित वर्मा ने लोगो को सतर्क रहने की अपील भी की है.