इटावा: अस्पताल में मौत, आरोपी फरार! नहर किनारे बेहोश मिले थे युवक-युवती, मामला बन गया मर्डर मिस्ट्री!

इटावा : फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के दतावली नहर पुल के पास अचेत अवस्था में मिले युवक और किशोरी के मामले ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है.इलाज के दौरान सैफई मेडिकल कॉलेज में किशोरी की मौत हो गई, जबकि युवक दीपेंद्र उर्फ दीपक मौके का फायदा उठाकर अस्पताल से फरार हो गया. मृतका के पिता ने युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने उनकी बेटी को जबरन जहर देकर मार डाला.घटना को लेकर क्षेत्र में रोष और सनसनी का माहौल है.

27 जुलाई को अचेत मिले थे दोनों

घटना 27 जुलाई को तब सामने आई जब भरथना थाना क्षेत्र के रानीनगर निवासी दीपेंद्र (20 वर्ष) और एक अज्ञात किशोरी दतावली नहर पुल के पास बेहोशी की हालत में मिले.राहगीरों की सूचना पर युवक की बहन मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

इलाज के दौरान किशोरी की मौत, युवक लापता

सैफई में इलाज के दौरान किशोरी की हालत लगातार बिगड़ती रही और आखिरकार मंगलवार को उसकी मौत हो गई. इसी बीच, युवक दीपेंद्र मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया, जिससे मामले को लेकर और भी संदेह गहरा गया है। पुलिस युवक की तलाश में जुटी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

पिता का आरोप: धमकी देकर बेटी को अगवा किया, फिर दी जहरीली मौत

मृतका के पिता, जो नगर पालिका में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत हैं, ने बताया कि 20 जुलाई को दीपेंद्र उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था.कई दिन तक खोजबीन के बावजूद जब बेटी का कुछ पता नहीं चला तो एक अनजान नंबर से उन्हें धमकी भरा कॉल आया कि अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो उनकी बेटी उन्हें कभी नहीं मिलेगी. इस डर से उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं कराई.

सोमवार को जब परिजनों को जानकारी मिली कि बेटी अस्पताल में भर्ती है, तो वे थाने पहुंचे और पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया.पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था, लेकिन किशोरी की बिगड़ती हालत के कारण उसे तुरंत सैफई भेजा गया.मौत के बाद दीपेंद्र का अचानक गायब हो जाना परिजनों के संदेह को और गहरा कर रहा है.

पुलिस ने दर्ज किया केस, युवक की तलाश जारी

फरार युवक दीपेंद्र पर अब हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्राधिकारी और एसपी सिटी द्वारा टीम गठित कर युवक की तलाश तेज कर दी गई है.

 

Advertisements