ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा बताने वाली कांग्रेस सांसद ने अब क्या कहा? माफी को लेकर कही ये बात

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में बहस पूरी हो चुकी है, तो वहीं राज्यसभा में अभी भी बहस जारी है. लोकसभा में बहस के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली. विपक्ष की तरफ से केंद्र सरकार पर जमकर हमले किए गए. महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस की सांसद प्रणीति शिंदे ने इस बहस में हिस्सा लिया. उन्होंने इस ऑपरेशन को लेकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सफल मिशन से कहीं ज्यादा एक मीडिया शो था. उनके इस बयान के बाद कई तरह के सवाल खड़े किए गए. हालांकि उनकी ये टिप्पणी लोकसभा से हटाई जा चुकी है.

सांसद प्रणीति शिंदे की तरफ से लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को ‘तमाशा’ कहने वाली अपनी अब हटाई जा चुकी है. इस पर उन्होंने कहा, “अगर उन 26 लोगों के परिवार प्रभावित हुए हैं, तो हम 1000 बार माफ़ी मांगने को तैयार हैं, लेकिन हम इन ट्रोल्स और बीजेपी के अंधभक्तों से कभी माफी नहीं मांगेंगे. ” उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ऑपरेशन सिंदूर का इस्तेमाल अपनी पीआर रणनीति और दिखावे के लिए किया है. आज भी हम इसी रुख पर कायम हैं.

 

संसद में प्रणीति शिंदे ने क्या कहा था?

कांग्रेस सांसद प्रणीति ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरा दुख है. गुस्सा इस सरकार के प्रति है, जो अब तक पहलगाम हमले के दोषियों को पकड़ने या कोई सुराग देने में फेल रही है. यह नाम सुनने में देशभक्ति का लगता है लेकिन ऑपरेशन सिंदूर मीडिया में सरकार का ‘एक तमाशा’ मात्र था. प्रणीति के इस बयान पर जमकर हंगामा देखने को मिला. इसके बाद संसद की कार्यवाही से प्रणीति की इस टिप्पणी को हटा दिया गया. हालांकि प्रणीति अपने बयान पर अभी टिकी हुई हैं.

कौन हैं सांसद प्रणीति शिंदे?

प्रणीति शिंदे पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं. प्रणीति महाराष्ट्र की सियासत में खासी एक्टिव हैं. साल 2024 में प्रणीति सोलापुर लोकसभा सीट से सांसद चुनी गईं थी. इसके अलावा वह तीन बार सोलापुर सिटी सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान सभा की सदस्य भी चुनी जा चुकी हैं.

Advertisements