मऊगंज में बेखौफ अपराधियों का खूनी खेल: पुरानी रंजिश में लाठी-डंडों से हमला, दो घायल…एक की हालत गंभीर

मऊगंज: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मगढ़ गांव में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दिन दहाड़े हुई इस वारदात में गांव का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, प्रभु कोल नामक व्यक्ति पर गांव के ही दिनेश, कमलेश और वंश बहादुर साकेत ने मिलकर अचानक हमला कर दिया.

तीनों ने लाठी-डंडों से प्रभु कोल की बेरहमी से पिटाई की. घटना को देख बीच-बचाव करने आए सुरेश यादव को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उसकी भी जमकर पिटाई कर दी. हैरत की बात यह रही कि मारपीट की यह पूरी घटना किसी ने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तीनों आरोपी बेखौफ होकर हमला कर रहे हैं और कोई भी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं कर पा रहा.

घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है. वहीं, तीनों आरोपी दिनेश, कमलेश और वंश बहादुर घटना के बाद से फरार हैं. स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभु कोल और सुरेश यादव की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ग्रामीणों का कहना है कि ब्रह्मगढ़ और आसपास के इलाकों में लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. अब देखना यह होगा कि पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ पाती है या मामला फिर कागज़ी कार्रवाई में दबकर रह जाएगा.

Advertisements
Advertisement