पॉम आयल से भरा टैंकर नाले में पलटा, बड़ा हादसा टला…CCTV में कैद हुआ हादसा

बाड़मेर: जिले के कुड़ला पेट्रोल पंप के पास बुधवार को पॉम आयल से भरा टैंकर मिटटी धंसने से नाले में पलट गया. बड़ा हादसा होते होते टला. हरियाणा से पॉम ऑइल लेकर गुजरात के मेहसाणा जा रहा टैंकर अचानक नाले की मिट्टी ढहने से पलट गया. टैंकर से पॉम आयल का रिसाव होने लगा. पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी मच गई. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

जानकारी के मुताबिक टैंकर चालक सुबह पेट्रोल पंप के पास टैंकर खड़ा कर अपने घर चला गया था. दो तीन घंटे बाद सीवरेज प्लांट के नाले की मिटटी अचानक धंस गई. जिससे टैंकर नाले में पलट गया. टैंकर के पॉम आयल के रिसाव होने से पेट्रोल पंप संचालक और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.

सुरक्षा के मद्देनजर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया है. साथ ही टैंकर को सीधा करने के लिए क्रेन मंगवाई गई. घटना की सुचना मिलते ही रीको थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया.

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement