जिला कलक्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण,अधिकारियों को राहत पहुंचाने के दिए निर्देश

बारां: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है. जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर स्वयं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं. आज उन्होंने किशनगंज एवं शाहाबाद ब्लॉक के बालदा की पुलिया, दांता सहराना तथा ऊनी क्षेत्र में निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया. जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही चर्चा कर राहत कार्यों की समीक्षा की और प्रभावितों को त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए.

उन्होंने बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित एवं अति जल भराव वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, जहां भोजन, पेयजल, राशन एवं आवास की समुचित व्यवस्था की गई है. खड़िया नदी घोघरा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान कलक्टर श्री तोमर ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है. जिले की पुलिस सहित आपदा प्रबंधन, चिकित्सा, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण, जलदाय एवं अन्य सहायता टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड पर कार्यरत हैं. जिला कलक्टर सभी अधिकारियों से लगातार पल-पल की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

Advertisements
Advertisement