बरेली: पुलिस ने अब ड्रोन को थाने में जमा कराने की कवायत की शुरू, जुटाया जा रहा ब्योरा

उत्तर प्रदेश: बरेली शहर में लेकर देहात तक ड्रोन चोर को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है, जहां पुलिस लोगों से अफवा पर ध्यान नहीं देने की बात कर रही. वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों, फोटोग्राफरों पर ड्रोन कैमरे हैं, उनके पास टीम जाकर ड्रोन जमा करने की बात कर रही है. जिसको लेकर फोटोग्राफरो में खलबली मची हुई है. वह परेशान है कि जब उनके कैमरे जमा हो जाएंगे तो उनका काम कैसे चलेगा.

बताते चलें इन दिनों शहर से लेकर देहात तक ड्रोन कैमरा चोर का शोर मचा हुआ है. लोगों में अफवाह फैल गई है कि ड्रोन कैमरा चोर ड्रोन से रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने अभी तक जांच में इसको लेकर एक कोरी अफवा बताया है. पुलिस जहां एक ओर लोगों से अपील कर रही है कि यह केवल अफवा है, वही दूसरी ओर अब पुलिस ने जिन लोगों पर ड्रोन कैमरा है उनका ब्योरा जुटा रही है. इन लोगों को थाने बुलाकर ड्रोन कैमरा जमा करने की बात की जा रही है.

अभी तक सामने आए जो ड्रोन निकले खिलौने

अभी तक पुलिस ने जिन स्थानों से ड्रोन कैमरे बरामद किए है, वह केवल खिलौना ड्रोन निकले हैं. पुलिस अब लगातार इस तरह की अफवा को लेकर लोगों को जागरुक कर रही है. वह लोगों के बीच जाकर उन्हें समझा रही है कि यह केवल एक अफवा मात्र है. साथ ही लोगों को चेता रही है कि इन अफवा पर ध्यान ना दें. जब से ड्रोन चोर की अफवा हो रही है, तब से कई लोगों की पिटाई लग चुकी है.

लोगों ने अनजान राहगीरों को ड्रोन चोर समझकर उनकी पिटाई लगा दी. अब एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ कर दिया है कि अगर कोई भी संदिग्ध दिखे तो पुलिस को सूचना करें. कानून को हाथ में न ले ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी घटना में ड्रोन कैमरा चोर पकड़ने की घटना सामने नहीं आई है.

Advertisements
Advertisement