शादी के बाद डीएसपी का समाज से बहिष्कार, मैरिज में शामिल होने वालों को भी चेतावनी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तंवर समाज ने एक पुलिस अधिकारी और उनके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया. कारण सिर्फ इतना है कि DSP ने अंतरजातीय विवाह किया था.

डीएसपी का समाज से बहिष्कार: मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग में डीएसपी मेखिलेंद्र प्रताप सिंह कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना मानिकपुर गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में उनकी पदस्थापना सरगुजा संभाग के कांकेर जिले में है. डीएसपी सिंह ने अपने ही समाज के एक अन्य वर्ग की युवती से विवाह किया. यह बात समाज के कुछ लोगों को नागवार गुजरी.

शादी में शामिल होने वालों को भी चेतावनी: तंवर समाज ने बाकायदा बैठक बुलाकर मेखिलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया. समाज के अध्यक्ष और कार्यकारिणी ने 28 अप्रैल 2025 को पत्र जारी कर उनके परिवार को समाज से बाहर करने का निर्णय लिया. यही नहीं शादी समारोह में शामिल होने वाले समाज के अन्य सदस्यों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई.

कोटा थाने में एफआईआर: डीएसपी ने समाज के इस कृत्य के खिलाफ कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.

बिलासपुर एएसपी अर्चना झा ने बताया मेखिलेंद्र प्रताप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका विवाह सामाजिक रीति रिवाज से होने के बाद भी समाज के कुछ लोग समाज से बहिष्कृत करने की धमकी दे रहे हैं. विरोध करने के बाद गाली गलौज कर रहे हैं. शिकायत की जांच के बाद एफआईआर किया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement