तारपुरा हवाई पट्टी पर फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो गाड़ियों से की थी स्टंटबाजी, पुलिस ने चार गाड़ियां की जप्त

सीकर: जिले के दादिया थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाई पट्टी पर लग्जरी कारों से स्टंट करने के मामले में चार गाड़ियों को जप्त किया है. पुलिस की ओर से एक फॉर्च्यूनर और तीन स्कॉर्पियो गाड़ियां जप्त की है. यह सभी गाड़ियां 5600 ग्रुप की है और युवकों ने हवाई पट्टी पर स्टंटबाजी करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.

थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 5600 ग्रुप की गाड़ियों ने तारपुरा हवाई पट्टी पर स्टंट करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी. वीडियो में एक फॉर्च्यूनर और तीन ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो गाड़ियां खतरनाक स्टंट करते नजर आ रही थी. इस वायरल वीडियो के आधार पर दादिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ियों को चिन्हित किया और उनके खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने इनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया है. थानाधिकारी ने बताया कि हवाई पट्टी पर बिना अनुमति के वाहनों की आवाजाही होने पर नियमानुसार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements