कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्टोरेट समाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने शासकीय आवास आवंटन की भौतिक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आवासों का भौतिक सत्यापन कर सेवानिवृत्त और स्थानांतरण हो चुके कर्मचारियों से आवास खाली कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू भी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही बैठक में आधार एवं मोबाइल नम्बर अद्यतनीकरण, किसान किताब प्रविष्टि की स्थिति, अविवादित नामांतरण, नक्शा अद्यतनीकरण, फौती नामांतरण, अविवादित नामांतरण, बटांकन, सीमांकन, ई नामांतरण, स्वामित्व योजना, अभिलेख दुरुस्ती के मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी कार्यों को समयानुसार पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक मे राजस्व न्यायालयीन मामलों में प्रगति के लिए सभी एसडीएम को अपने अधीनस्थ राजस्व न्यायलयों को अवलोकन करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में एसडीएम ओंकार यादव, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा एवं हरिओम द्विवेदी मौजूद रहे। बैठक से अन्य विकासखंडों के एसडीएम वर्चुअली तौर पर जुड़े थे।
कलेक्टर ने सेवानिवृत्त और स्थानांतरण हो चुके कर्मचारियों से आवास खाली कराने के दिए निर्देश

Advertisements