हत्या के आरोपी को सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, टोनही कहकर उतारा था मौत के घाट

सूरजपुर: जिले के ग्राम नयनपुर में टोनही प्रताड़ना को लेकर हुई निर्मम हत्या के मामले में सूरजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की भयावहता ने एक बार फिर अंधविश्वास और सामाजिक बुराइयों के खतरनाक रूप को सामने लाया है. ग्राम नयनपुर निवासी धनेश्वरी सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 28 जुलाई 2025 को वह अपने पति ललन सिंह और ससुर बुधराम सिंह के साथ खेत में रोपा लगाने गई थी.

शाम को घर लौटने पर सास ने बताया कि दोपहर में गांव का ही कमला प्रसाद घर के सामने बने सीसी रोड पर आकर उसे “टोनही” कहकर गाली-गलौज कर रहा था. चूंकि शाम हो गई थी, इसलिए शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. रात्रि लगभग 2 बजे, सास-ससुर की चीख सुनकर वह उठी और जैसे ही ससुर के कमरे में पहुंची, देखा कि पड़ोसी कमला प्रसाद घर में घुसकर टांगी से ससुर के सिर पर हमला कर रहा था. शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया.

ससुर को तत्काल जिला चिकित्सालय सूरजपुर ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. थाना सूरजपुर की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी कमला प्रसाद पिता स्व. जगसाय (उम्र 46 वर्ष) निवासी नयनपुर को गिरफ़्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की वारदात को स्वीकार किया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी को भी ज़ब्त किया गया.

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 375/2025 अंतर्गत, धारा 103(1), 331(6) बीएनएस, छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

Advertisements