जबलपुर: जिले में एक बार फिर फिल्मी स्टाइल में बेख़ौफ बदमाशों की गोलीबारी से माढ़ोताल का पूरा इलाका दहल उठा. घटना माढो़ताल थाना क्षेत्र की है, जहा पर बदमाशों ने खौफ का ऐसा तांडव मचाया कि देखने वाले सहम गए. फिल्मी स्टाइल में गोलीबारी करते हुए बदमाशों ने जहां एक युवक को घायल कर दिया, वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद वे भागते नजर आए.
पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बताया जा रहा है कि इस गोलीकांड में शिवा रैकवार नाम के युवक को गंभीर चोटें आई है, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके पहले भी शिवा रैकवार पर जानलेवा हमला हो चुका है.
शुरुआती तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, कटनी के कुख्यात बदमाश से शिवा रैकवार की पुरानी रंजिश चली आ रही है. पूर्व में दमोह में हुई गोलीबारी से हमले के तार जुड़ते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, दमोह गोली कांड में घायल युवक शिवा रैकवार का नाम भी सामने आया था और इस कांड में शिवा रैकवार की खात्मा रिपोर्ट लगने के बाद उस पर जान लेवा हमला हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
शहर के माढ़ोताल इलाके में हुई फायरिंग की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है और आरोपी खुलेआम पुलिस की सक्रियता को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. वारदात को अंजाम देने वालों आरोपियों के कुछ नाम भी पुलिस तक पहुंच चुके हैं, जिसके आधार पर पुलिस हमलावरों की पतासाजी में जुट गई है.