सहारनपुर में माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम, बलवे के चार आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर: जिले में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई. थाना रामपुर मनिहारान पुलिस को गांव नौरंगपुर क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए बलवे की साजिश रच रहे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर बलवा, सार्वजनिक शांति भंग करने और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों का मकसद गांव में अशांति फैलाना और माहौल को खराब करना था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से समय रहते साजिश को नाकाम कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने बताया कि थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में नियमित गश्त, निगरानी और खुफिया तंत्र को सक्रिय रखा गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है और अन्य संदिग्धों की तलाश भी जारी है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें.

 

Advertisements