पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को हत्या की आशंका, बोले- सत्ता पक्ष रच रहा षड्यंत्र, DM से मिलकर मांगी सुरक्षा

चंदौली: जनपद में बढ़ते अपराध और व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में तैनात कर्मी को हटाए जाने और उनके शस्त्रों की जांच कराए जाने को सत्ता पक्ष द्वारा रची गई सुनियोजित साजिश करार दिया. उन्होंने आशंका जताई कि सत्ता पक्ष के लोग उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं.

मनोज सिंह डब्लू ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर सरकार से सवाल उठाने और जनता की आवाज बुलंद करने के चलते उनकी लगातार सत्ता से टकराव की स्थिति बनी रहती है. उन्होंने कहा कि इस टकराव के चलते सत्ता पक्ष से जुड़े बाहुबली जनप्रतिनिधि और ठेकेदार उन्हें निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं.

पूर्व विधायक ने हाल ही में धानापुर क्षेत्र में सुरक्षा हटाकर हुई हत्या की घटना का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह जनपद में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है, उसमें उनकी सुरक्षा हटाया जाना गंभीर षड्यंत्र का संकेत है. उन्होंने इसे जानबूझकर हत्या की पटकथा तैयार करने जैसा बताया. मनोज सिंह डब्लू ने जनपद पुलिस के खुफिया तंत्र की भी आलोचना की और कहा कि पुलिस को यह तक जानकारी नहीं कि जिले में किसके पास वैध या अवैध असलहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर प्रशासन को हथियार रखने की जानकारी नहीं है, तो यह सुरक्षा तंत्र की गंभीर विफलता है.

पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि वे इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. जिलाधिकारी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस अधीक्षक और अन्य उच्चाधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. इस दौरान उनके साथ गुड्डू सिंह, अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह समेत कई समर्थक उपस्थित थे.

Advertisements