डीडवाना: जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस ने करीब 11 लाख 71 हजार रुपये मूल्य की नशीली सामग्री को नष्ट किया. यह निस्तारण जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर की देखरेख में डीडवाना के रिंग रोड स्थित खुले मैदान में किया गया, जहां मादक पदार्थों को जलाकर और फिर जमीन में दबाकर पूर्णतः नष्ट कर दिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह नशे की खेप जिले के चार अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलों के दौरान जब्त की गई थी. कुल 77.619 किलो डोडा पोस्ट, 138.4 ग्राम गांजा और अन्य मादक सामग्री को पुलिस ने विधिवत रूप से नष्ट किया. कार्रवाई से पहले सभी प्रक्रियाएं एनडीपीएस अधिनियम के तहत गठित समिति की निगरानी में पूरी की गई.
इस मौके पर एसपी ऋचा तोमर ने कहा कि “जिलेभर के विभिन्न थानों में जो अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए थे, उनका समय रहते विधिसम्मत निस्तारण आवश्यक था ताकि थानों के मालखानों में अनावश्यक रूप से नशे की सामग्री जमा न हो. इससे जहां थानों में स्थान की समस्या का समाधान होगा, वहीं अपराध नियंत्रण की दिशा में भी यह कदम प्रभावी सिद्ध होगा ” उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी ऐसी जब्त सामग्री का समय पर निस्तारण कर अपराधियों में सख्ती का संदेश दिया जाएगा.
नशे की इस खेप के निस्तारण के दौरान पुलिस टीम ने पूरी सतर्कता के साथ प्रक्रिया को अंजाम दिया. नशीली सामग्री को जलाने के बाद उसकी राख को भी जमीन में गड्ढा खोदकर दफन किया गया, ताकि कोई दुरुपयोग संभव न हो सके.
पुलिस अधीक्षक ने साफ किया कि जिला पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम कर रही है और यह कार्रवाई इसी नीति का हिस्सा है. साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें.